Monday, January 23, 2012

मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र

मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र
जिस भीड़ में न था जीवन की एक लौ...

हर शक्श, बस चला जा रहा था ख्यालों में खोया
हर चेहरे पर था बस शिकन-ही-शिकन

मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र
जिस भीड़ में न था जीवन की एक लौ...

हर कोई, बस कर रहा था शिकायत दिनचर्या की
हर चेहरे पर था उदासी की लकीरें झलकती 

मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र
जिस भीड़ में न था जीवन की एक लौ...

असमंजस मैं खड़ा, गौर से हर एक को देख कर सोचने लगा
क्या यही जीवन है? कहाँ हुई हम इंसानों से गलती?

मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र
जिस भीड़ में न था जीवन की एक लौ...

समझ नहीं आया मौत से मिलने की कैसी ये बेक़रारी?
हर कोई जो भाग रहा था जल्दी-जल्दी
 
मैं न बन सका उस भीड़ का पात्र
जिस भीड़ में न था जीवन की एक लौ...

--- स्वरचित ---
२ ३ - ० १ - २ ० १ २

No comments: