VALENTINE'S DAY
ज़माना देखो ये कैसा आया है
ज़माना, देखो ये कैसा आया है
ज़माना देखो ये कैसा आया है
ज़माना देखो ये कैसा आया है
ज़माना, देखो ये कैसा आया है
साल में बस एक दिन प्यार का आया है
बिक रहे हैं धड्ले से आज प्यार सड़को पर
बिक रहे हैं, धड्ले से, आज प्यार सड़को पर
'डी' प्यार का कैसा अजीब त्यौहार आया है
लाल हो जाती हैं सभी प्यार की चीज़ें आज के दिन
लाल, हो जाती हैं, सभी प्यार की चीज़ें आज के दिन
प्रेमी-प्रेमिकाओ का एक दिन officially आया है
प्यार करना तो लैला-मजनू से हर कोई सीखें
प्यार करना, तो लैला-मजनू से हर कोई सीखें
मरकर भी अमर हो गए जो प्यार के खातिर
ज़माना, देखो ये कैसा आया है
साल में बस एक दिन प्यार का आया है
--- स्वरचित ---
No comments:
Post a Comment