Tuesday, February 1, 2011

भारत के मंत्री (1st Feb 2011)

भारत के मंत्री  

न ही कोई ईमान है मंत्रियों का 

ना ही कोई सच है उनके कर्मो का
पता नहीं कहाँ ले जायेंगे
ये सफ़ेद पोश्वाले सारा पैसा 
भागते रहते हैं ये ज़िन्दगी भर 
छुपाते रहे हैं ये दुनिया से मगर 
ना ही खा सके ये सारा पैसा
ना ही पी सके ये सारा दौलत
ना ही पहन सके पैसों के पोशाक 
पर हाँ, पैसों के खातिर
ये अपने माँ को बिना किसी शर्म के
बेचते आयें हैं ज़रुरत से ज्यादा
ये हमारे भारत के मंत्री हैं!!!

--- स्वरचित ---

१० अगस्त २०१० 

No comments: