सोने की चिड़िया भारत
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे
पहले लूट ले गए अंग्रेज़ खज़ाना सारा हमारा
अब तो लूट रहे हैं मंत्री प्रधान मंत्री के सहारा
पर हमें तो सदियों से सोने की आदत जो है...
सोते रहेंगे जब तक लूट ना जाये इज्ज़त हमारा
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
काला धन में अवल नंबर है दुनिया में हमारा
मंत्रियों तो अरबपति है हमारे देश का सारा
गरीब दो वक़्त की रोटी ना खाए तो क्या हुआ
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
खेतियों में ज़हर डलवा रहे है सरकार हमारा
ताकि किसान आत्महत्या कर सके सारा
सड़ जायें करोड़ों का अनाज हर साल तो क्या
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
लूट कर करूड़ों भी, जी नहीं भरा इन मंत्रियों का
आज एक-एक करके जेल जा रहा है साला
शर्म नहीं है तभी तो बेच रहे हैं हिंदुस्तान सारा
गाँव में आदिवासी जी रहे है इमली के पत्ते खाकर (Tembhali , Maharastra )
बुंदेलखंड में किसान पत्नियों को बेच्च कर पाल रहे हैं बच्चे
प्रधान मंत्री उन्हें दे रहे है UID का कार्ड अपने भूख मारने के लिए
ये कैसा है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे
पहले लूट ले गए अंग्रेज़ खज़ाना सारा हमारा
अब तो लूट रहे हैं मंत्री प्रधान मंत्री के सहारा
पर हमें तो सदियों से सोने की आदत जो है...
सोते रहेंगे जब तक लूट ना जाये इज्ज़त हमारा
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
काला धन में अवल नंबर है दुनिया में हमारा
मंत्रियों तो अरबपति है हमारे देश का सारा
गरीब दो वक़्त की रोटी ना खाए तो क्या हुआ
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
खेतियों में ज़हर डलवा रहे है सरकार हमारा
ताकि किसान आत्महत्या कर सके सारा
सड़ जायें करोड़ों का अनाज हर साल तो क्या
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
आज एक-एक करके जेल जा रहा है साला
शर्म नहीं है तभी तो बेच रहे हैं हिंदुस्तान सारा
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे...
ये है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
गाँव में आदिवासी जी रहे है इमली के पत्ते खाकर (Tembhali , Maharastra )
बुंदेलखंड में किसान पत्नियों को बेच्च कर पाल रहे हैं बच्चे
प्रधान मंत्री उन्हें दे रहे है UID का कार्ड अपने भूख मारने के लिए
ये कैसा है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
बरसो से है सोता आया, बरसो और सोते रहेंगे
पहले लूट ले गए अंग्रेज़ खज़ाना सारा हमारा
अब तो लूट रहे हैं मंत्री प्रधान मंत्री के सहारा
ये कैसा है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
ये कैसा है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
ये कैसा है भारत देश हमारा... (दुखी होकर)
--- स्वरचित ---
No comments:
Post a Comment