Monday, March 7, 2011

अर्ज है...

नहीं है खौफ जुगनू को अंधकार से शबनम
नहीं है, खौफ, जुगनू को अंधकार से शबनम
डरते तो ये दुनियावाले जो जीते तो हैं उजाले में मगर 
इस उजाले का अंधकार कितना गहरा है, ये उन्हें मालूम ही नहीं   

--- स्वरचित ---


No comments: