Tuesday, July 26, 2011

मुस्कुरा के देख तू कभी

मुस्कुरा के देख तू कभी ज़माने को
मुस्कुरा के, देख तू कभी ज़माने को 

सब तुझे पागल समझेंगे 'डी', मगर...

कुछ, जो तेरे मुस्कराहट को समझेंगे
कुछ, जो तेरे मुस्कराहट को समझेंगे

तुझे दुआ दे कर मुस्कुरा देंगे ज़रूर...

--- स्वरचित ---

With a smile you look at the world
With a smile, you look at the world

Everyone will think you are insane, but...

A few, who will understand your smile
A few, who will understand your smile

They will bless you to smile back for sure...

Johnny D
26th July 2011

No comments: