यादों के सलाखों से, तुम्हें जब आज़ाद मैं करता हूँ
हर पल न जाने क्यों, बस तुम्हें ही याद करता हूँ
दिल को बहलाने-समझाने, ऐसा मैं रोज करता हूँ
तुम न रही इन बाँहों में, आलिंगन मैं खाली करता हूँ
बंद न हो जाएँ ये पलकें, खुदा से दुआएं रोज करता हूँ
पल-पल इन आँखों में, अश्रुओं को रोके रखता हूँ
हैं दूरियाँ भी ये कैसी, हम दोनों के ही बीच सनम
दिल में मेरे, मैं नासूर को खुलूस से सिंचा करता हूँ
--- स्वरचित ---
३ - १ - २ ० १ २
हर पल न जाने क्यों, बस तुम्हें ही याद करता हूँ
दिल को बहलाने-समझाने, ऐसा मैं रोज करता हूँ
तुम न रही इन बाँहों में, आलिंगन मैं खाली करता हूँ
बंद न हो जाएँ ये पलकें, खुदा से दुआएं रोज करता हूँ
पल-पल इन आँखों में, अश्रुओं को रोके रखता हूँ
हैं दूरियाँ भी ये कैसी, हम दोनों के ही बीच सनम
दिल में मेरे, मैं नासूर को खुलूस से सिंचा करता हूँ
--- स्वरचित ---
३ - १ - २ ० १ २
No comments:
Post a Comment