मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों
हो सके तो लूट ले देश को जमकर तू
तेरा बाल भी बांका कोई न कर पायेगा
जमा कर देना स्विस बैंक में करूड़ों तू
तुझे जेल में भी नेता बिरयानी खिलायेगा
हाँ, नरसंघार कर सके तू मासूमों की अगर
PM से ज्यादा सुरक्षा तुझे मिल जायेगा
मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों
नहीं तो भ्रष्ट नेताओ के तले रोंदा जायेगा
--- स्वरचित ---
No comments:
Post a Comment