Monday, May 19, 2014

UNTITLED




बिख़र कर फूल अपने शाख़ों से,
'डी' पड़े हैं ज़मीन पर गगन तले। 
मैं भी एक दिन बिख़र जाऊँगा,
इन फूलों सा यूँ ही गगन तले।।

--- जॉनी 'डी' ---
१ ८ मई २ ० १ ४