जानता है हर कोई छोड़ जाना है सब कुछ यहाँ
फिर भी जमा करता रहता है ज़िन्दगी भर यहाँ
व्यस्त है हर कोई देखो झूठा यहाँ
सही काम करने से डरता है जहां
हर कोई है ग्रस्त दुखों से यहाँ
सुख है बस इक हवा का झोखा यहाँ
चले जाते हैं जग से न जाने कहाँ
हर कोई है ढूँढ़ता अपनों को यहाँ
बन जाते हैं पराये देखो अपने यहाँ
अपना लेते हैं पराये दूसरों को यहाँ
जीता हैं ज़िन्दगी बता कौन है यहाँ
हर कोई है दौड़ता मौत की ओर यहाँ
तुझे ही बंद रखतें हैं यहाँ ये इंसान
है अज़ब तेरी दुनियाँ क्यों हे भगवन
तुम्हें क्या मिला श्रृष्टि की रचना से भगवन
नष्ट करना ही था जब सब कुछ हे भगवन
--- स्वरचित ---
० ७ - ० २ - २ ० १ २
No comments:
Post a Comment