हमारा हिंदुस्तान
मत तोड़ो इस दिल को तुम
नहीं तो हिंदुस्तान बिखर जायेगा
टुकड़ो को न जोड़ सकोगे फिर
जब हिंदुस्तान मुरझा जायेगा
न सीचूं इस देश को मासूमो के खून से
जिस देश को सिचां गया है शहीदों के कीमती खून से
क्यों भूल गए हैं हम स्वंत्रता संग्राम को आज
नए संग्राम से हिंदुस्तान टूट कर बिखर जायेगा
भाषा है भिन्न और प्रांत अनेक
देश मगर हम सब का एक
मिलकर हम शांति से रह सके अगर
तो हिंदुस्तान ज़रूर अन्य देशो से बेहतर बन जायेगा!
९ फेब्रुअरी २००८
No comments:
Post a Comment