Thursday, November 24, 2011

आम आदमी का एक सवाल


जब लाखों गरीबों के लूटते ये आबरू और इज्ज़त
ज़मीन गरीब किसानों का हड़पते बेहिसाब ये सब
किस कदर मासूम लोगों के लाशों के लगाते हैं ढ़ेर
तब थप्पड़ का दर्द नहीं महसूस होता है इन नेताओं को

गरीब कब तक यूँ ही शोषण सहता रहेगा? 
गरीब कब तक अपने भूख से लड़ता रहेगा?
गरीब कब तक यूँ ही चुपचाप मरते रहेंगे?
गरीब कब तक सरकार का शिकार होते रहेंगे?

जवाब दो देश के भ्रष्ट नेताओं, जवाब दो?
आज गाल पर एक सवाल आम आदमी का है...


--- स्वरचित ---